शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी, गेहूं की फसल हुई खाक
रेवाड़ी, 1 अप्रैल (हप्र)
क्षेत्र के गांव नैहचाणा की ढाणी में मंगलवार को हाई टेंशन की तारों से निकली चिंगारी गेहूं की पुलियों में जा गिरी। जिससे एक एकड़ की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना के बाद बावल से पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आसपास के खेतों में आग नहीं भड़की, अन्यथा अनेक किसानों को नुकसान होता।
समाचारों के अनुसार ढाणी सुठानी के राजेन्द्र ने नैहचाना की ढाणी में एक एकड़ में गेहूं की फसल उगाई थी। दो-तीन पूर्व ही उसने फसल की कटाई कर पुलियों को खेत में ही छोड़ दिया था। मंगलवार की दोपहर को खेत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तारों से निकली चिंगारी पुलियों में जा गिरी।
जिससे पुलियों में आग लग गई। देखते ही देखते तेज हवा के साथ आग पूरे खेत में फैल गई।
आसपास के किसानों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया और दमकल वाहन को सूचित किया। लेकिन इससे पहले की दमकलकर्मी आग पर काबू पाते एक एकड़ की पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई। किसान तेजपाल, रविन्द्र, अशोक कुमार, प्रवीण, नरेन्द्र, प्रकाश आदि ने प्रशासन से पीडि़त किसान राजेन्द्र की आर्थिक मदद की गुहार की है।