मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यदुवंशी नारनौल में वार्षिक परिणाम एवं सम्मान समारोह आयोजित

08:01 AM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage
वार्षिक परिणाम एवं सम्मान समारोह में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित करते राव बहादुर सिंह। हप्र

नारनौल, 29 मार्च (हप्र)
स्थानीय यदुवंशी शिक्षा निकेतन में सत्र 2024-25 के वार्षिक परिणाम के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र व हाल ही में चयनित लेफ्टिनेंट आदित्य यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमैन राव बहादुर सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत शर्मा ने की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनंत शर्मा ने छात्रों की मेहनत और विद्यालय की शिक्षा प्रणाली को उजागर किया। उन्होंने छात्रों को लगातार प्रयास और समर्पण की महत्ता पर बल दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की प्रगति और छात्र-छात्राओं की मेहनत को सराहा और उन्हें भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की निदेशिका सुरेश यादव ने इस अवसर पर शिक्षा की महत्व पर प्रकाश डाला और सभी शिक्षकों की मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया। उप प्रधानाचार्य नरेश यादव ने उत्कृष्ट छात्रों को मेमेंटो और प्रशस्ति-पत्र वितरित किए।

Advertisement

Advertisement