Haryana News: प्रदेश का बजट विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा: कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी
नरवाना, 23 मार्च (नरेन्द्र जेठी/निस)
Haryana News: हरियाणा के 2 करोड़ 82 लाख लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रस्तुत प्रदेश का बजट विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बात कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने हरियल रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने विपक्ष पर जनभावनाओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बजट को तैयार करने में आमजन, विशेषज्ञों, उद्योगपतियों, विधायकों, सांसदों और किसानों सहित विभिन्न वर्गों से सुझाव लिए गए थे। इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश गोयल, हंसराज समैण, प्रमोद शर्मा, सुरेश पांचाल, मोहनलाल गर्ग, सुशील शास्त्री, मनोज सैन, कुलदीप बागड़ी, मुकुल राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
गांव फरैण कलां में चार दर्जन विकास कार्यों की मंजूरी
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना क्षेत्र के गांव फरैण कलां में आयोजित धन्यवाद समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई करीब 50 मांगों को मौके पर ही मंजूरी देने की घोषणा की। इनमें श्मशान घाट की चारदीवारी, गलियों एवं सड़कों का नवीनीकरण, सामुदायिक केंद्र, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग चौपालों का निर्माण, ई-लाइब्रेरी, सार्वजनिक भवनों का जीर्णोद्धार, जल आपूर्ति की सुविधा समेत कई विकास कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यों के लिए संबंधित विभागों से प्रस्ताव एवं अनुमानित लागत प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। साथ ही, ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।
रक्तदान मानवता की सेवा: कृष्ण कुमार बेदी
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शहीदी दिवस के अवसर पर बाबा गैबी साहिब मंदिर में जय दादा काला पीर सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे जरूरतमंद रोगियों की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से न केवल समाज की सेवा होती है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। मंत्री ने बताया कि रक्तदान से कैंसर का खतरा कम होता है और शरीर की कैलोरी भी बर्न होती है। उन्होंने उपस्थित लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और मंदिर में मत्था टेककर विकास कार्यों का जायजा लिया।