जो वादा किया, बजट में सरकार ने पूरा कर दिखाया : सुनील सांगवान
चरखी दादरी, 21 मार्च (हप्र)
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि जो प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र जारी कर जनता से वायदे किये थे, वे अधिकांश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले ही बजट में पूरे कर वादा निभाया है। प्रदेश की ट्रिपल इंजन सरकार जो कहती है, उसको पूरा भी करती है। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से पेश किए गए बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास, व्यापारी व कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। विधायक ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और नहरी पानी को लेकर मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने सीएम से चरखी दादरी क्षेत्र में खेती व पेयजल के लिए पानी की क्षमता बढ़ाने की मांग उठाई। सुनील सांगवान ने बताया कि दादरी हल्के की नहरों में पानी कम आने से खेती के अलावा पेयजल की समस्या बन रही है। पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर सीएम से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है।