जींद डीएवी स्कूल के बच्चों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही चंडीगढ़ में
जींद, 19 मार्च (हप्र)
बच्चे देश का भविष्य हैं। प्रत्येक अभिभावक का कर्तव्य है कि वह अच्छे नागरिक तैयार करने के लिए बच्चों को जागरूक और जानकार बनाए। यह बात हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा में जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों की उपस्थिति में कही। उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल जींद के बच्चों को हरियाणा विधानसभा का भ्रमण करवाकर विधानसभा की कार्यवाही दिखाई। डीएवी संस्थाओं के पूर्व निदेशक तथा हरियाणा साहित्य और संस्कृति अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने डॉ. कृष्ण मिड्ढा की इस पहल को सार्थक बताया।
एक छात्र दक्ष ने कहा कि यह उसका दूसरा मौका है, जब उसने हरियाणा विधानसभा का सेशन देखा है। अधिकांश छात्रों ने सेशन को पहली बार देखा। सिमरन ने कहा कि उसे विधानसभा की यह परंपरा अच्छी लगी, जिसमें दर्शक दीर्घा में बैठे छात्रों के स्कूल का वर्णन स्पीकर द्वारा किया जाता है। नव्या भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार सभी बच्चों की आवभगत की गई, वह प्रशंसनीय है। स्कूल की प्राचार्य रश्मि विद्यार्थी ने बताया कि उनकी कोशिश है कि प्रत्येक बच्चा आत्मविश्वास से भरा हो। इसके लिए वह प्रतिवर्ष बच्चों की मुलाकात देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री जैसे बड़े नेताओं से करवाने का प्रयत्न करते रहते हैं। इस शृंखला में विधानसभा की कार्यवाही बच्चों को दिखाने का कार्यक्रम बनाया गया।