मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Crime : नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार 2 तस्कर काबू

07:40 PM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage

सिरसा/हथीन/फतेहाबाद 21 मार्च (निस/हप्र) :

Advertisement

सिरसा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला की सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कार सवार 2 तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अभिषेक पुत्र जय सिंह निवासी नाईवाली ढाणी चतरगढ़ पट्टी, सिरसा व प्रदीप पुत्र गुरचंद निवासी नरुआना, जिला बठिंडा (पंजाब) के रूप मे हुई है। करीब 25 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामदगी मामले में सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र की टीम की विशेष भूमिका रही है।

Advertisement

पिछले दो महीने से फरार स्मैक बेचने का आरोपी गिरफ्तार
वहीं स्मैक बेचने के आरोप में हथीन उपमंडल के गांव कोट निवासी फरमान को गिरफ्तार किया गया है। फरमान करीब 2 महीने से फरार चल रहा था। पुलिस पीआरओ एएसआई संजय कादयान ने बताया कि हथीन के गांव कोट से आरोपी को एंटी नारकोटिक सेल होडल प्रभारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद ने गिरफ्तार किया है।

बीती 17 जनवरी को थाना बहीन क्षेत्र अंतर्गत कोट गांव के नजदीक नाकाबंदी कर बाइक सवार को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 16. 15 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। आरोपी की पहचान नूंह जिला के थाना पुन्हाना रोड पर गांव जलामगढ़ निवासी हमजा के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ बहीन थाना मे एनडीपीएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

एक साल से फरार नशा तस्कर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ते हुए एक साल से फरार अफीम सप्लायर को मध्य प्रदेश से दबोचा है। एनसीबी की फतेहाबाद यूनिट ने फरवरी महीने में सिरसा से सरदूलगढ़ रोड कार में 1 किलो 60 ग्राम अफीम बरामद की थी। इस मामले में चना सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

फतेहाबाद यूनिट प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान आरोपी चना ने कहा कि वह अफीम हरबन्स सिहं निवासी आहलुपुर (पंजाब) से लाया था। वो मध्यप्रदेश के निर्भय राम से बातचीत करके ओम प्रकाश वासी चितौडगढ़ (राजस्थान) से खरीद कर लाया था। इसे वह नीटा सिहं वासी रोडी को सप्लाई करने जा रहे था।

मुकदमा में हरियाणा एनसीबी यूनिट फतेहाबाद ने नशा तस्करी की चैन को तोड़ते हुए इस केस में हरबन्स सिहं वासी आहलुपुर (पंजाब), औम प्रकाश वासी चितौडगढ़ (राजस्थान ) व नीटा सिहं वासी रोडी जिला सिरसा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस केस में करीब एक साल से फरार चल रहे सप्लायर आरोपी निर्भय राम वासी जिला नीमच फरार चल रहा था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsdrug smugglerFatehabad CrimeFatehabad newsHaryana Crimeharyana newsHaryana PoliceHaryana State Narcotics Control BureauHathin NewsHindi Newslatest newsMadhya PradeshOpium SupplierSirsa Policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज