भारत-रूस-उज्बेकिस्तान बेल्ट कुश्ती कप 2025 का भव्य शुभारंभ
रोहतक, 22 मार्च (हप्र)
भारत-रूस-उज्बेकिस्तान बेल्ट कुश्ती कप 2025 का शुभारंभ स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हाल में हुआ। इसकी शुरुआत एनएसयूटी की नृत्य टीम ‘मिराज’ और डीडीयूसी की नृत्य टीम ‘रागा’ की प्रस्तुतियों से हुई। समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें रुस्लान तागिरोविच खबीबोव (रूसी बशकोर्लोस्तान गणराज्य के उपप्रधानमंत्री एवं खेल मंत्री), वरुण कश्यप (चेयरपर्सन, एनपीसी इंडिया एवं निदेशक, पाथवे ग्लोबल अलायंस), उदय सूद (सचिव, एनपीसी इंडिया), शैंकी सिंह (डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान), दुष्यंत गौतम (राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा), राजेश भग्गा (पूर्व अध्यक्ष, एससी आयोग पंजाब एवं उपाध्यक्ष, भाजपा पंजाब), दरिया जेलडाव, सूरज भारद्वाज (प्रदेश सचिव, भाजपा पंजाब), डॉ. रणदीप राणा (निदेशक, खेल, एमडीयू रोहतक), डॉ. शकुंतला बेनीवाल (उप निदेशक, खेल, एमडीयू रोहतक), डॉ. कुलताज सिंह (विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा), और भारत महाजन शामिल थे।