मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गड‍्ढों में अनियंत्रित स्कूटी को वाहन ने मारी टक्कर, छात्र की मौत

08:21 AM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage

बल्लभगढ़, 22 मार्च (निस)
दिल्ली-बड़ौदा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा के छात्र विनम्र राय की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। फोन करने के ढाई घंटे बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सीमा विवाद में फंसी रही।
सेक्टर-3 निवासी 18 वर्षीय विनम्र राय स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-2 से होते हुए अपने घर लौट रहा था। सड़क पर गड‍्ढ़ों में अचानक उसकी स्कूटी बेकाबू हो गई, इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे छात्र नीचे गिरकर घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। 18 वर्षीय विनम्र अपने परिवार का इकलौता बेटा था। वह न सिर्फ पढ़ाई में होनहार था, बल्कि अन्य 12वीं कक्षा के छात्रों को भी पढ़ाता था।
छात्र के पड़ोसी करतार सिंह ने बताया कि सड़क पर गड्ढों को सिर्फ पैच लगाकर भरा गया था। घटना के बाद उन्होंने सेक्टर-3, आईएमटी और अग्रसेन चौकी में फोन किया। लेकिन ढाई घंटे तक कोई पुलिसकर्मी पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं पहुंचा। सभी पुलिस चौकियां एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालती रहीं।

Advertisement

Advertisement