कैंप में स्टोन क्रशर श्रमिकों का स्वास्थ्य बारे किया जागरूक
01:04 AM Mar 26, 2025 IST
चरखी दादरी के बिरही कलां क्रशर जोन में मंगलवार को कैंप में श्रमिकों को दवाइयां वितरित करते रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य। हप्र
चरखी दादरी, 25 मार्च (हप्र)
Advertisement
रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा बिरही कलां क्रशर जोन में मंगलवार को टीबी जागरूकता एवं सतर्कता अभियान के दौरान कैंप का आयोजन किया गया। रेडक्रास सचिव बलवान की सहित टीम सदस्यों ने क्रशर में कार्यरत श्रमिकों को स्वास्थ्य संबंधि जानकारी दी और टीबी से बचाव बारे जागरूक किया गया। साथ ही श्रमिकों को दवाइयां भी वितरित की। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और बीमारी की रोकथाम में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर रविंद्र सांगवान, स्वास्थ्य विशेषज्ञ दलबीर सिंह, प्रधान मुकेश सांगवान, पूर्व प्रधान मुख्तार, जयभगवान, पूर्व सरपंच लीलू, धर्मेंद्र सांगवान, परमेश मेहला, आशीष व विनय इत्यादि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement