निगम के प्रवेश द्वार पर नतमस्तक हुए महापौर
हिसार (हप्र) : नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने बुधवार को महापौर का पदभार संभाला। इससे पहले निगम कार्यालय के प्रवेश द्वार पर नतमस्तक होकर माथा टेका। महापौर के पहुंचने पर निगम आयुक्त नीरज समेत तमाम अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री भाजपा सुरेन्द्र पूनिया, जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, जिला उपाध्यक्ष रणधीर धीरू, प्रवीन जैन, रामनिवास राड़ा, जगदीश जिंदल सहित महापौर का परिवार व सभी पार्षद मौजूद रहे। पदभार संभालने के बाद महापौर ने पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरा हिसार मेरा परिवार है और निगम क्षेत्र की जनता को मुलभूत सुविधाएं देने का पूरा प्रयास करेंगे। महापौर प्रवीण पोपली ने निगम परिसर में 17 लाख से स्थापित होने वाली लाला लाजपत राय की प्रतिमा का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय हिसार निगम बनने से पूर्व नगर पालिका हिसार के प्रथम सचिव बने थे।