लक्ष्य बने बार एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य
बहादुरगढ़ (निस)
गांव नूना माजरा के युवा एडवोकेट लक्ष्य कौशिक ने दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में एक कड़े मुकाबले के दौरान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 30 मतों से पराजित कर सबसे कम आयु का कार्यकारी सदस्य बनने में सफलता प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर गर्व करते हुए क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है। लक्ष्य गांव नूना माजरा के पूर्व सरपंच एवं कवि-कलाकार विरेन्द्र कौशिक के सुपुत्र हैं। इस पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में दर्जनों प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर विजयी रहे लक्ष्य ने अपनी सफलता को मित्रों के सहयोग के अलावा परिजनों व क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद का परिणाम बताया है। उन्हें बधाई देने वालों में ग्राम सरपंच जयभगवान शर्मा के अलावा भारत विकास परिषद, कलमवीर विचार मंच, लखमीचंद धर्मशाला व अखिल भारतीय साहित्य परिषद से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे जिनमें मूलचंद जोशी, सतीश शर्मा,रमेश गुप्ता, प्रवीण शर्मा,कुलदीप जून, रमेश सुखीजा, सुनील बंसल, विनोद गिरधर, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी,मुकेश बंसल, अश्विनी शर्मा, राहुल सिंगला प्रमुख रहे।