मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लक्ष्य बने बार एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य

08:09 AM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage

बहादुरगढ़ (निस)

Advertisement

गांव नूना माजरा के युवा एडवोकेट लक्ष्य कौशिक ने दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में एक कड़े मुकाबले के दौरान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 30 मतों से पराजित कर सबसे कम आयु का कार्यकारी सदस्य बनने में सफलता प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर गर्व करते हुए क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है। लक्ष्य गांव नूना माजरा के पूर्व सरपंच एवं कवि-कलाकार विरेन्द्र कौशिक के सुपुत्र हैं। इस पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में दर्जनों प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर विजयी रहे लक्ष्य ने अपनी सफलता को मित्रों के सहयोग के अलावा परिजनों व क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद का परिणाम बताया है। उन्हें बधाई देने वालों में ग्राम सरपंच जयभगवान शर्मा के अलावा भारत विकास परिषद, कलमवीर विचार मंच, लखमीचंद धर्मशाला व अखिल भारतीय साहित्य परिषद से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे जिनमें मूलचंद जोशी, सतीश शर्मा,रमेश गुप्ता, प्रवीण शर्मा,कुलदीप जून, रमेश सुखीजा, सुनील बंसल, विनोद गिरधर, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी,मुकेश बंसल, अश्विनी शर्मा, राहुल सिंगला प्रमुख रहे।

Advertisement
Advertisement