जुलाना की अनाज मंडी में गेहूं पहुंचा न बारदाना
दलेर सिंह/हप्र
जींद (जुलाना), 1 अप्रैल
जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में गेहूं खरीद के पहले दिन मंगलवार को कोई भी किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचा। उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह बाद गेहूं की आवक शुरू होगी। इसके अलावा खरीद एजेंसियों के पास बारदाना भी नहीं पहुंच पाया है। जुलाना में अनाज मंडी के अलावा फतेहगढ़ और शामलो कलां गांव में खरीद केंद्र बनाए गए हैं।
जुलाना में पिछले साल एक ही खरीद एजेंसी थी, लेकिन अबकी बार तीन खरीद एजेंसियां गेहूं की खरीद करेंगी। जिनमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और वेयर हाउस शामिल हैं। सोमवार और शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बुधवार और बृहस्पतिवार को को फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और मंगलवार और शनिवार को वेयर हाउस खरीद करेंगी। फतेहगढ़ खरीद केंद्र पर वेयर हाउस और शामलो कलां में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया खरीद करेगी।
मार्केट कमेटी को नहीं मिले कौशल कर्मचारी : सरकार द्वारा मंगलवार से गेहूं की खरीद शुरू कर दी है। लेकिन जुलाना मार्केट कमेटी को अभी भी कर्मचारी नहीं मिले हैं। ऐसे में किसानों की समस्याएं बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। क्योंकि कौशल के तहत लगे कर्मचारी मंडी में गेट पास काटते हैं,वो अभी तक उपलब्ध नहीं हुए। जब कर्मचारी ही नहीं होंगे तो गेट पाए कैसे काटे जाएंगे। जुलाना मार्केट कार्यालय द्वारा कई बार कर्मचारियों की डिमांड भी विभाग को की जा चुकी है। मार्केट कमेटी जुलाना सचिव कोमिला के अनुसार जुलाना क्षेत्र के दोनों खरीद केंद्रों पर बिजली और पानी की व्यवस्था की गई है। 15 कर्मचारियों की डिमांड भेजी जा चुकी है। मंडी में किसानों की गेहूं खरीद के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।