मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर ठगी के आरोप में थाना एनआईटी की टीम ने 6 को किया काबू

01:59 AM Apr 06, 2025 IST
फरीदाबाद में शनिवार को साइबर ठगी के आरोपी थाना एनआईटी की गिरफ्त में। -हप्र

फरीदाबाद, 5 अप्रैल (हप्र) : टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी कुनाल, हीरालाल, सुभाष, जीतू, कमल व राजाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना साइबर एनआईटी में एसजीएम नगर निवासी एक महिला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक लड़की का मैसेज आया और उसे ऑनलाइन टास्क के रूप में पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया।

Advertisement

टास्क के नाम पर ऐसे फंसाया साइबर ठगी के जाल में

उसे पहले 25 टास्क पूरे करने पर 850 रूपये दिए गए। इसके बाद शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया तथा आगे टास्क के रूप में कार्य जारी रखने के लिए उससे 10,000 मांगे, जिस पर उसने उनके द्वारा दिए गए अकाउंट में पैसे जमा करा दिए। टास्क पूरा करने के बाद शिकायतकर्ता को 15080 रूपये मिले। अगले दिन काम शुरु करने के लिए उससे 10, 000 रूपये जमा करवाए तथा जब काम करना शुरू किया तो स्पेशल बूस्ट नाम से नोटिफिकेशन आया जिसकी वजह से शिकायतकर्ता को 21,417 रूपये और डिपॉजिट करने को बोला गया जो उसने बताए गए अकाउंट में यूपीआई के जरिए डाल दिए।

लालच देकर करवाते रहे निवेश, करते रहे साइबर ठगी

इसके बाद शिकायकर्ता को 36946 रूपये मिल गए और जिनको शिकायतकर्ता ने बैंक से निकाल लिया। इसके उपरांत ठगों ने लालच देकर शिकायतकर्ता से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 1,44,500 रूपये खातों में जमा करवा लिये और जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने वाले चाहे तो नहीं निकाल पाये। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ 1,44,500 रूपये की ठगी हुई। जिस संबंध में थाना साइबर एनआईटी में मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

राजस्थान से पकड़े आरोपी

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कुनाल उर्फ मानी निवासी जयपुर, हीरालाल निवासी जयपुर सुभाष कुमार निवासी सीकर राजस्थान, जीतू कुमावत निवासी नागौर राजस्थान, कमल निवासी नागौर राजस्थान तथा राजूराम निवासी सीकर राजस्थान कुल 6 आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। कुनाल खाताधारक है, वह जयपुर में कपड़े की दुकान पर काम करता है, जिसने कमीशन के लालच में अपना अकाउंट सुभाष को दिया था, इस अकाउंट में ठगी के कुल 94,500 रूपये आए थे।

साइबर ठगी के आरोपी 4 दिन के रिमांड पर

आरोपी सुभाष अकाउंट प्रोवाइडर है। सुभाष ने यह अकाउंट कमीशन पर आगे हीरालाल को प्रोवाइड करवाया था, हीरालाल का काम अकाउंट मैनेज करने था व डिटेल्स आगे ठगों को प्रोवाइड करवाता था। हीरालाल ने आरोपी राजूराम, कमल व जीतू को अकाउंट से ठगी के पैसों को निकलवाने के लिए रखा हुआ था। आरोपियों को अधिक पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।

देशभर में 80.12 करोड़ की साइबर ठगी के 13 आरोपी किए गिरफ्तार

 

Advertisement
Tags :
ऑनलाइन टास्कटेलीग्राम पर टास्कथाना एनआईटीसाइबर एनआईटी थानासाइबर ठगी