गेहूं खरीद कार्य में लापरवाही की तो अधिकारियों-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई : मुकुल कुमार
कुरुक्षेत्र, 12 अप्रैल (हप्र)
हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने कहा कि गेहूं खरीद कार्य में रत्तीभर भी लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए कि फसल बेचते समय मंडी में किसानों को किसी भी अव्यवस्था का सामना न करना पड़े तथा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर फसल खरीद सुनिश्चित हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर गेहूं की खरीद का उठान होना चाहिए तथा किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इस सीजन में अधिकारियों को विशेष हिदायत दी है कि वे उठान कार्य पर विशेष फोकस रखें ताकि व्यापारियों और किसानों को कोई समस्या न आए। किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यापक प्रबंध तथा समुचित व्यवस्था की गई है। हैफेड के प्रबंध निदेशक मुकुल कुमार ने शनिवार को अनाज मंडी कुरुक्षेत्र और पिपली में गेहूं खरीद एवं उठान संबंधित सुविधाओं का जायजा लिया और आढ़तियों और किसानों से बातचीत करते हुए उठान व गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली।
खरीद एजेंसियों ने अब तक खरीदी 31914 मीट्रिक टन गेहूं
कुरुक्षेत्र के खरीद केन्द्रों व मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य खाद्य आपूर्ति एवं हैफेड एजेंसी द्वारा शुरू कर दिया गया है। इन दोनों एजेंसियों ने 11 अप्रैल को देर सायं तक 31914 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का कार्य पूरा कर लिया है। इस सीजन में गेहूं का 2425 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट ने इसकी जानकारी दी।