अंबेडकर कमेटी के शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान
यमुनानगर, 17 अप्रैल (हप्र)
डाॅ. भीमराव अंबेडकर कमेटी सबलपुर एवं स्माइल फाउंडेशन ने अंबेडकर जयंती पर गुरु रविदास मंदिर थाना छप्पर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 55 रक्तदानियों ने रक्तदान करके बाबा साहब को नमन किया। मुख्यातिथि जिला परिषद चैयरमेन रमेश ठसका, वशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य विनीत कौर और सुमन गोलनी ने अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। डाॅ. भीमराव अंबेडकर कमेटी से अजय कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा, समाजिक समरसता का संदेश दिया और समाज को एक सूत्र ने बांधने की लड़ाई लड़ी। कमेटी के प्रधान जगीर सिंह ने बताया कि बाबा साहब की जयंती पर सहयोगी संस्था स्माइल फाउंडेशन के साथ मिलकर पहला रक्तदान शिविर लगाया गया है। मौके पर संस्था की तरफ बालकिशन, धर्मपाल, शिवदयाल प्रवीण, किरणपाल, प्रभुराम, डाॅ. संजीव मेहता, राहुल सुखविन्द्र व छोटू राम मौजूद रहे।