Haryana News : रैली कल, स्टेज पर शोभा बिखेरेगा प्रधानमंत्री मोदी का थ्रेड पोट्रेट
सुरेंद्र मेहता/ हप्र
यमुनानगर, 12 अप्रैल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे 800 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के शुरू होने से राज्य में बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन और केंद्र और हरियाणा की सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।
पुलिस, स्पेशल कमांडो, खुफिया एजेंसियां और बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड समेत तमाम सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी तरसेम कुमार ने बताया की रैली स्थल के आसपास लगते गांव में सर्च अभियान चलाया जाएगा। वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने रैली स्थल का भाजपा नेताओं के साथ जायजा लिया। उनके साथ विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर सुमन बहमनी, पूर्व मेयर मदन चौहान, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, प्रदेश आईटी प्रमुख आदित्य चावला, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, रोचक गर्ग, निश्चल चौधरी, प्रीति जौहर मौजूद रहे। रैली में स्टेज पर प्रधानमंत्री मोदी का थ्रेड पोट्रेट लगाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण समारोह स्थल की स्टेज होगी। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। सभी की नजर उनके साथ स्टेज पर होगी। पीएम मोदी का थ्रेड पोर्ट्रेट बनाने के लिए स्पेशल दिल्ली से टीम आई हुई है। अनएडिशनेट आर्ट दिल्ली के सह संस्थापक राजेश, पीयूष व चंद्र प्रकाश अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं।
वे ऊन को कीलों पर लपेट कर इसे तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के कट आउट भी अनएडिशनेट आर्ट की टीम द्वारा तैयार किए जा रहे हैं।