मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत की इसराना अनाज मंडी में धर्म काटों की रिपेयर का काम शुरू

09:32 AM Apr 17, 2025 IST
पानीपत की इसराना अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के कांटे को ठीक करते इंजीनियर। -हप्र

पानीपत, 16 अप्रैल (हप्र)
पानीपत की इसराना अनाज मंडी में मंगलवार शाम को मार्केट कमेटी के कांटों में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते उनके वजन में 10-20 किलो वेट का अंतर आ रहा था। जिसके चलते मार्केट कमेटी के सभी चारों कांटों को मंगलवार देर शाम को बंद कर दिया गया था।
मार्केट कमेटी के सचिव पवन नागपाल ने मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन को पत्र लिखकर एवं फोन करके तुरंत कांटों की रिपेयर करवाने की मांग की थी, ताकि किसानों को कोई दिक्कत न आये। वहीं मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ प्रदीप शर्मा इंजीनियर व उनकी टीम के साथ बुधवार को सुबह इसराना मार्केट कमेटी पहुंचे और इंजीनियर द्वारा काटों की रिपेयर की जा रही है।
एसडीओ प्रदीप शर्मा के अनुसार तीन कांटों की बृहस्पतिवार को रिपेयर करवा दी जाएगी। बताया जा रहा है कि गेहूं से भरे ट्रैक्टर ट्राली ज्यादा स्पीड में आते हैं तो ट्रैक्टर चालक द्वारा कांटे पर रोकने के लिये ब्रेक लगा दी जाती है, इससे कई बार धर्मकांटे में ‘टेक्निकल एरर’ आ जाता है और यहीं समस्या यहां आई है। एसडीओ का कहना है कि यदि ट्रैक्टर ट्राली कांटे पर कम स्पीड में आयेगे तो कोई दिक्कत नही आयेगी। वहीं मार्केट कमेटी के सचिव पवन नागपाल ने बताया कि जब तक कांटे ठीक नहीं होते तब तक आढ़तियों के माध्यम से किसानों को कह दिया गया है कि वे अपनी ट्रैक्टर ट्राली का बाहर से वजन करवा कर ले आयें।

Advertisement

Advertisement