सीएम की घोषणाएं : 60 परियोजनाओं का निर्माण जल्द होगा पूरा
पिपली (कुरुक्षेत्र), 16 अप्रैल (निस)
मुख्यमंत्री की घोषणाओं को जिला प्रशासन तेजी से पूरा करवा रहा है। मौजूदा समय में 60 प्रकार की विभिन्न परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने खास बातचीत में कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर गंभीरता से काम करके जल्द उन्हें पूरा करवाया जाए।
उपायुक्त ने कहा विकास कार्यो में गुणवता को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत चल रहे कार्यों में विभाग स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अधिकारीयों को कहा कि अगर किसी भी स्तर पर कोई बाधा आये तो तत्काल उनके कार्यालय को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सीएम अनाउंसमेंट के तहत हो रहे विकास कार्य क्षेत्र की प्रगति की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होते हैं।