जनता कॉलेज में ‘विद्यार्थियों पर गायत्री मंत्र का प्रभाव’ विषय पर व्याख्यान
कैथल, 12 अप्रैल (हप्र)
बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल के प्रांगण में प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल की अध्यक्षता में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डा. विशम्बर दास के संयोजन में ‘विद्यार्थियों पर गायत्री मंत्र का प्रभाव’ विषय पर एक दिवसीय विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह रोहिला सदस्य गायत्री अनुसंधान केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार का आगमन हुआ। उन्होंने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री मंत्र अन्य कई मंत्रों से ज्यादा प्रभावशाली माना गया है। शास्त्रों में भी इस मंत्र को बहुत शक्तिशाली बताया गया है। इस मंत्र का जाप करने के लिए किसी विशेष समय की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन अगर इसका जाप एक निर्धारित समय और नियम के अनुसार किया जाए तो यह ज्यादा लाभकारी सिद्ध होता है। विद्यार्थी जीवन में गायत्री मंत्र का जाप करने से कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। इस मंत्र के जाप करने से मन एकाग्र होता है और ज्ञान में वृद्धि होती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ऋषिपाल ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ महाविद्यालय से डा. कोमल रानी, डा. प्रेरणा, डा. अमनदीप, डॉ राधिका खन्ना, डा. नैन्सी, डा. सोनिया रानी, डॉ ब्रिजेन्द्र ढांडा और डॉ अमित कुमार टाया मौजूद रहे।