पानीपत के गांव रसलापुर में करंट लगने से किशोर की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
पानीपत, 12 अप्रैल (हप्र)
पानीपत के गांव रसलापुर में खेत के पास शनिवार देर शाम को करीब 7 बजे बिजली ट्रांसफार्मर की चिंगारी से घास में लगी आग बुझाते हुए करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान माहे के खेत के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकलने से नीचे घास में आग लग गई थी।
उसी दौरान किशोर सोयब व दूसरे लोगों ने ट्रांसफार्मर व आसपास लगी आग को बुझाने को लेकर पहले बिजली विभाग के लाइनमैन को आग लगने की सूचना दी और बिजली पीछे से बंद करवाने को कहा गया। ग्रामीणों के अनुसार लाइनमैन ने उनको पीछे से बिजली सप्लाई बंद करने का आश्वासन दिया गया।
उसी दौरान सोयब और कई लोग आग बुझाने के लिए साथ लगते ट्यूबवेल से पानी लेकर आग बुझाने के लिए ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे तो तभी ट्रांसफार्मर के पास नीचे पड़े बिजली के तार से सोयब को करंट लग गया। करंट लगने से किशोर सोयब पुत्र इंतजार की मौके पर ही मौत हो गई हैं।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फिर बिजली की लाइन कट करवाई गई। सोयब की बिजली करंट लगने से मौत होने पर पिता इंतजार, परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए और वहां पर हंगामा किया।
इसकी शिकायत बापौली थाना पुलिस को दी गई। बापौली थाना के जांच अधिकारी प्रवेश कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और बिजली करंट से मृतक सोयब के शव को पोस्टर्माटम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतक सोयब के पिता इंतजार ने बापौली थाना पुलिस को शिकायत दी हैं। मृतक सोयब का रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।