विधायक राजेश जून ने नारियल फोड़कर किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
बहादुरगढ़, 5 अप्रैल (निस)
विधायक राजेश जून ने शनिवार को ग्राम वासियों की मौजूदगी में गांव सिदीपुर से मुणढेला रोड दिल्ली सीमा तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उनका ग्राम वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा नई सड़क बनवाने पर आभार जताया। विधायक राजेश जून ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि गांव सिदीपुर से मुणढेला रोड दिल्ली सीमा तक 600 मीटर लंबी बनने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। सड़क निर्माण में टेंडर के सभी तय मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए ताकि लोगों को लंबे समय तक इस सड़क से आवागमन की सुविधा का लाभ मिलता रहे।
इस अवसर पर विधायक राजेश जून के साथ रमेश बराही (पप्पू), नरेश छिकारा, काला नया गांव,हैप्पी जून,रवि तहलान,अमन जून के अलावा ग्रामवासी मौजूद रहे।