बिजली निगम 101 किसानों को देगा ट्यूबवेल कनेक्शन
झज्जर, 1 अप्रैल (हप्र)
झज्जर जिले में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से 101 किसानों को बिजली के ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें किसानों को 10 किलोवाट से ऊपर के बिजली के ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे। किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने में करीब 55 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से हर वर्ष किसानों को बिजली के ट्यूबवेल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं। किसानों की मांग के अनुसार और क्षमता के अनुसार यह ट्यूबवेल कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह ट्यूबवेल कनेक्शन उन किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्होंने एक जनवरी से 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक बिजली निगम में बिजली के ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई किया था। वहीं इसके बाद बिजली निगम की तरफ से उन किसानों की मांग को मुख्यालय भेजा गया।
''जिले में 101 किसानों को बिजली निगम की तरफ से ट्यूबवेल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन किसानों ने एक जनवरी से 2022 से 31 दिसंबर, 2023 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था। उन किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने को लेकर वर्क आर्डर जारी किया गया है। इसमें किसानों को 10 किलोवाट से ऊपर के ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए करीब 55 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। ''
-यशवीर सिंह, अधीक्षण अभियंता, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, झज्जर