मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्वत मामला : नायब तहसीलदार का सेवादार भी गिरफ्तार

08:01 AM Apr 06, 2025 IST

सोनीपत (हप्र) : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गोहाना तहसील में रजिस्ट्री कराने की एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में अब नायब तहसीलदार के सेवादार को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एसीबी करनाल की टीम ने अर्जीनवीस राजीव कुमार उर्फ यश मल्होत्रा को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। गांव गंगाना निवासी सतीश कुमार ने एसीबी करनाल को शिकायत दी थी कि खंदराई में प्लॉट रजिस्ट्री के लिए नायब तहसीलदार अभिमन्यु से मिले थे। उसने अर्जीनवीस राजीव से मिलने को कहा था। यश ने नायब तहसीलदार के नाम पर रिश्वत की मांग की थी और कहा था रिश्वत की राशि नहीं देने तक रजिस्ट्री नहीं होगी। अर्जीनवीस की गिरफ्तारी के बाद नायब तहसीलदार भूमिगत है। एसीबी की टीम ने उसकी गाड़ी, 2 मोबाइल व उसके घर से लगभग 2.80 लाख रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में यश मल्होत्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार अभिमन्यु व तहसील कार्यालय में कार्यरत सेवादार आशीष के साथ सांठगांठ कर रजिस्ट्री कराने की एवज में रिश्वत ली जाती थी। वह और सेवादार आशीष 20 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से राशि अपने पास रखते थे। बाकी रकम को सेवादार की तरफ से नायब तहसीलदार तक पहुंचाया जाता था। इसी आधार पर सेवादार आशीष को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया गया और न्यायालय के आदेश पर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है। अर्जीनवीस को रिमांड पूरा होने पर जेल भेज दिया गया।

Advertisement

Advertisement