नशे पर नहीं लग रही लगाम, पार्कों में पड़ी रहती हैं सिरिंज
सोनीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
नशे को रोकने की दिशा में प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं। शहर के बीचों-बीच भोगल अस्पताल के सामने पार्क में हालात कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं। यहां सैकड़ों खाली सिरिंज पड़े रहते हैं। अन्य कई पार्कों का यही हाल है।
खास बात है कि यह मामला लघु सचिवालय में कैबिनेट मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा के सामने भी उठा, जिस पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बावजूद स्थानीय लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि जब समस्या पुरानी है और सबको इसकी जानकारी है, तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? हालांकि, अब पुलिस कमिश्नर की ओर से जांच के आदेश संबंधित पुलिस थाना को दिए गए हैं। नशे की समस्या सिर्फ पार्कों तक सीमित नहीं है। शहर के कई शराब ठेकों के बाहर ही कुछ लोग खुलेआम शराब पीते नजर आते हैं। राहगीरों, विशेषकर महिलाओं के लिए इन ठेकों के पास से गुजरना मुश्किल हो गया है। मेयर राजीव जैन ने इस मुद्दे पर पुलिस से कार्रवाई की मांग रखी। सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि ऐसे स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन का कहना है कि नशे पर नकेल के लिए चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने हाल ही में कई मामलों में आरोपियों को पकड़ा है। नशे के खिलाफ नागरिकों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।