मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वुशु वर्ल्ड कप में प्रताप स्कूल के अनुज व रवि ने जीते सिल्वर मेडल

01:27 AM Apr 12, 2025 IST
वुशु वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीतकर लौटे अनुज और रवि का स्वागत करते सोहेल अहमद, ओमप्रकाश दहिया व डॉ. सुबोध दहिया।-हप्र

खरखौदा (सोनीपत), 11 अप्रैल (हप्र) : चीन में आयोजित 10वें वुशु वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रताप स्कूल, खरखौदा के अनुज ने 52 किग्रा भारवर्ग और रवि पांचाल ने 65 किग्रा भारवर्ग में चमकीला प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किए। प्रतियोगिता से लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। मेडल विजेता दोनों खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Advertisement

वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ सोहेल अहमद, प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, एसएसबी वुशु कोच गुलशन तथा वुशु कोच विनोद गुलिया ने उन्हें फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि अनुज इससे पहले सीनियर एशियन चैंपियनशिप में ब्रांज, ब्रिक्स गेम्स में गोल्ड तथा रवि पांचाल भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्रताप स्कूल के खिलाड़ी वुशु में 24 अंतर्राष्ट्रीय और 254 राष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं।

Advertisement

Punjab: राष्ट्रीय स्तर की वुशु खिलाड़ी अंजलि गिल की पंजाब में सड़क दुर्घटना में मौत

 

Advertisement
Tags :
एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. सुबोध दहियाएसएसबी वुशु कोच गुलशनखरखौदागन्नौरद्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहियाप्रताप स्कूलवुशु कोच विनोद गुलियावुशु वर्ल्ड कपसोनीपत