मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ मुहिम चलायेगी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन

07:55 AM Apr 06, 2025 IST
भिवानी में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा व अन्य। -हप्र

भिवानी, 5 अप्रैल (हप्र)
प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ प्रदेश स्तर पर मुहिम छेड़ी जाएगी।
शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामअवतार शर्मा ने कहा कि स्कूल टाइम में बच्चा स्कूल में ही होना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी द्वारा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के बारे में जारी किए गए पत्र के लिए शिक्षा विभाग का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि विभाग ने सही समय पर अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य किया है जो कि सराहनीय है। गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूलों और एकेडमियों में बच्चों को भेजने से नुकसान होता है, क्योंकि वहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं होती, न ही ऐसे संस्थान किसी प्रकार के नियम फॉलो करते हैं।
रामअवतार शर्मा ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही भेजें, स्कूल का बच्चा स्कूल में ही हो, चाहे वह स्कूल सरकारी हो या प्राइवेट। हमारे देश में शिक्षा देने का एक सिस्टम बना हुआ है और उसके पीछे यह पॉजिटिव सोच है कि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो ताकि वह एक बेहतर नागरिक बन सके। जितना बेहतर सर्वांगीण विकास बच्चों का किसी स्कूल में जाकर हो सकता है कि वह किसी भी प्राइवेट कोचिंग अकेडमी में नहीं हो सकता।
इस अवसर पर संजीव श्योराण, शमशेर सिंह, धन सिंह अग्रवाल, पवन मेहता, कमला गुरेजा, अमित धूपड़, सत्यनारायण शर्मा, नीरज शर्मा, कर्मबीर, दीपक शर्मा, पुलकित पाहुजा, न अन्य स्कूल संचालक उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement