मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : कैबिनेट मंत्री गंगवा ने किया हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण, 14 को उड़ेगा पहला विमान

10:23 AM Apr 12, 2025 IST
featuredImage featuredImage
हिसार एयरपोर्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक करते कैबिनेट मंत्री।-हप्र

हिसार, 11 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रैली स्थल पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे रैली स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कैबिनेट मंत्री गंगवा ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर रहेंगे।
इस ऐतिहासिक दिन प्रदेशवासियों को अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घटन करेंगे। इस अवसर पर पहली वाणिज्यिक उड़ान अयोध्या के लिए रवाना होगी, जिससे श्रद्धालु सीधे भगवान रामलला के दर्शन करने जा सकेंगे।
हिसार एयरपोर्ट से भविष्य में अहमदाबाद, श्रीनगर, चंडीगढ़ सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की शुरुआत की जाएगी। इससे न केवल हरियाणा में हवाई यातायात का विस्तार होगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन एवं निवेश को भी नई गति मिलेगी।
इसी दिन प्रधानमंत्री यमुनानगर स्थित थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई का भी शिलान्यास करेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा का तेजी से विकास हो रहा है। इस मौके पर हांसी विधायक विनोद भ्याना, उपायुक्त अनीश यादव, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, हिसार भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, हांसी भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

वन्य जीवों को पकड़ने गई थी टीम, लगी आग

हिसार में शुक्रवार को हवाई अड्डा परिसर में लगी आग। -हप्र

हिसार हवाई अड्डा क्षेत्र से वन्य जीवों को पकड़ने की वन विभाग की कवायद के दौरान हवाई अड्डा परिसर में लगी आग पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी जांच करवाने की मांग की है। सभा के जिला प्रधान एडवोकेट चंद्र सिंह सहारण ने आशंका जताई है कि वन्य जीवों को पकड़ने में नाकाम रहने पर यह आग लगाई गई है, जिसमें सैकड़ों वन्य प्राणी मारे गए, पेड़, पौधों व वनस्पति को भी नुकसान पहुंचा है।

Advertisement
Advertisement