मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाबा जिंदा नाथ मठ में मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

10:22 AM Apr 12, 2025 IST
featuredImage featuredImage
गन्नौर के गांव मोई में बाबा जिंदा नाथ मठ में आयोजित मेले में समाधि पर माथा टेकने के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतार।-हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 11 अप्रैल (हप्र)
गांव मोई माजरी स्थित बाबा जिंदा नाथ मठ में शुक्रवार को चैत्र की चौदस के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़ व पंजाब समेत दूरदराज से आए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जिंदा नाथ की समाधि पर मत्था टेककर मन्नत मांगी। वहीं मनोकामना पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में गुड़, दूध, बांस झाडू व कंबल आदि चढ़ाया।
करीब 450 साल से मान्यता चली आ रही है कि बाबा जिंदा नाथ की समाधि पर माथा टेकने से रसौली, मच्छ और पशुओं की बीमारियां दूर होती हैं। बाबा जिंदा नाथ डेरे पर आने वाले श्रद्धालुओं को आशीर्वाद स्वरूप आरोग्य व शांति के लिा धूनी से भभूत, काले डोरे दिए गए। मेले में आने वाले भक्तों के लिए मठ की तरफ से आवागमन के लिए नि:शुल्क वाहनों की व्यवस्था की गई। महिला व पुरूष पुलिस बल को तैनात किया गया था। जाम की स्थिति से निपटने के लिए मेले में वाहनों को खड़ा करने के लिए अलग से पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। मेले में बच्चों व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की व झूलों का लुत्फ उठाया।
बाबा जिंदा नाथ डेरे के महंत बालक नाथ ने बताया कि यहां लाखों की संख्या में सभी जाति, धर्म, वर्ण व संप्रदाय के लोग पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए हलवा, पूरी, सब्जी व चाय आदि के प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।

Advertisement

Advertisement