वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में 71 करोड़ रूपये के विकास कार्यों पर लगी मुहर
सोनीपत, 1 अप्रैल (हप्र)
नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में 71.91 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की मंजूरी पर मुहर लगा दी। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।
कमेटी की अगली बैठक 7 करोड़ रूपये के विकास कार्यों पर मुहर लगा दी। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी। कमेटी की अगली बैठक 7 अप्रैल को दोबारा होगी जिसमें बचे हुए एस्टीमेट पर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्ष मेयर राजीव जैन ने की।
बैठक के बाद राजीव जैन ने बताया कि सभी वार्डों में सामान विकास की नीति पर अमल करते हुए हर वार्ड में विकास कार्यों की मंजूरी दी गई है। एजेंडा में शामिल 7 कार्यों को स्थगित किया गया है जिनका मौका देखने के बाद पुन: कमेटी की बैठक में रखा जायेगा।
बैठक में आयुक्त हर्षित कुमार, सह आयुक्त नरेश कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मदान, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग, पंकज सैनी, अजय निराला, उपमंडल अभियंता देवेंद्र, मुख्य अकाउंट अधिकारी संजय कुमार समेत अनेक अधिकारी शामिल रहे।
बैठक में सेक्टर-14 की हाउसिंग बोर्ड की गलियों की मरम्मत पर 53.13 लाख तथा 3.94 करोड़ से विवेकानंद चौक से सिविल अस्पताल तक सीवेरज की लाइन डाली जाएगी। सेक्टर-12 में राजकीय कन्या कालेज से लेकर फाजिलपुर तक मुख्य सड़क के पुनर्निर्माण पर 2.32 करोड़, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गलियों के निर्माण पर 83.80 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा सभी वार्डों के अंदर सीवेरज की लाइन की सफाई के लिए 10-10 लाख रूपये तथा छोटी छोटी मरम्मत के कार्यों के लिए 5-5 लाख रूपये के टेंडर लगाए जायेंगे।