विधायक कादियान ने गन्नौर में ट्रॉमा सेंटर बनाने का उठाया मुद्दा
06:00 AM Mar 27, 2025 IST
गन्नौर (सोनीपत), 26 मार्च (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए बुधवार को विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में गन्नौर में जीटी रोड पर ट्रॉमा सेंटर बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि करनाल से कुंडली तक कोई ट्रॉमा सेंटर नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष खुद घरौंडा से आते हैं। समालखा, राई और सोनीपत के विधायक भी यहां मौजूद हैं। सोनीपत में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार से ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ रहा है। आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। गंभीर घायलों को रोहतक या दिल्ली ले जाना पड़ता है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हर 60 किलोमीटर पर ट्रॉमा सेंटर होना चाहिए। कादियान ने कहा कि हाईवे पर ट्रॉमा सेंटर नहीं है। जो सेंटर हैं, वहां सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने मंत्री से संज्ञान लेने की मांग की।
Advertisement
Advertisement