मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक निखिल मदान ने विधानसभा में उठाया ड्रेन-6 को ढकने का मुद्दा

06:00 AM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage
विधानसभा में ड्रेन-6 का मुद्दा उठाते विधायक निखिल मदान। -हप्र

सोनीपत, 26 मार्च (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने बुधवार को विधानसभा के प्रश्न काल में शहर के बीचों-बीच से गुजर रही रही ड्रेन नंबर-6 को ढकने का मुद्दा उठाया। मदान ने कहा कि ड्रेन को ढकने के लिए 96 करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया था और 2020 में ये कार्य शुरू हुआ था, लेकिन अब वो बजट खत्म हो चुका है और एजेंसी द्वारा कार्य बंद कर दिया गया है। एजेंसी द्वारा अनेक स्थानों पर सीवरेज लाइनों के कनेक्शन नहीं किए गए। जवाब में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि ड्रेन-6 को ढकने का कार्य बरसाती मौसम से पहले पूरा कर लिया जाएगा। 9 करोड़ रुपए निगम सोनीपत द्वारा मांगे गए हैं, उसे जल्द एसएलटीसी की बैठक में पास कर दिया जाएगा। वहीं ड्रेन-6 के सौंदर्यीकरण पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। 34 करोड़ खर्च होने संभावना है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi News