विकास में वार्ड 37 होगा फरीदबाद में नंबर वन : पार्षद मुकेश अग्रवाल
फरीदाबाद, 25 मार्च (हप्र) : सेक्टर-10 डीएलएफ जी ब्लॉक में वार्ड नंबर-37 के नवनियुक्त पार्षद मुकेश अग्रवाल का आज सेक्टर के मौजिज लोगों व वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया। अग्रवाल आज अपने वादे के अनुसार जीतने के बाद लोगों की समस्याएं सुनने व उनका समाधान करने के लिए आए थे।
इस मौके पर लोगों ने उनका स्वागत किया और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया। पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अब पूरा सेक्टर उनका परिवार है और उनका ध्यान रखना वो कर्तव्य समझते हैं। जहां तक सफाई, पानी, सीवर की समस्या है उसको तो तुरंत हल करवाया जाएगा। वहीं पानी निकासी की समस्या को भी हल करवाया जाएगा।
किसी भी समस्या के लिये संपर्क करें लोग : पार्षद मुकेश अग्रवाल
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बुजुर्गों की पेंशन फैमिली आईडी, नगर निगम से संबंधित कोई भी काम अगर किसी को करवाना है तो उसके लिए वो हर समय हाजिर हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह जीत आपकी जीत है और अब भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार मिलकर काम करेगी।
पार्षद मुकेश अग्रवाल बोले- वार्ड को बनाएंगे कचरा मुक्त :
उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विपुल गोयल की एक कड़ी के रूप में काम करेंगे और अपने क्षेत्र का विकास कराएंगे। पूरे वार्ड को कचरा मुक्त बनाया जाएगा, पार्कों में सुंदर-सुंदर झूले और जिम और लाइट लगवाई जाएंगे। वहीं सडक़ों पर जो लाइट स्ट्रीट लाइट खराब पड़े उनका ठीक करवाया जाएगा। सीवर जो ब्लॉक पड़े हैं उनको खुलवाया जाएगा और इस वार्ड को नंबर वन वार्ड बनाया जाएगा।
इस मौके पर आनंद स्वरूप, आर.के. तनेजा, सुरेश कंबोज, हरबंस लाल बांगडी, डॉ. किशोरी लाल, झा जी, परम जीत अटारी, वीके जैन, कृष्ण लाल गंभीर, रघुबीर शर्मा, डुडेजा, अरोड़ा, सत्यवीर चौधरी, सेवक राम, राज रानी राठी, वर्मा, पुरषोत्तम दास कुमारिया, श्रीमती सुमन,शशि, डुडेजा सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
वार्ड की समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर करूंगा दूर: मुकेश अग्रवाल