मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा खेलों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बना चुका अलग पहचान : सुधा

07:30 AM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage
कुरुक्षेत्र में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 26 मार्च (हप्र)
हरियाणा प्रदेश खेलों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इसलिए पूरा प्रदेश हरियाणा को खेल हब के रूप में देख रहा है। यह तभी संभव हो पाया है जब प्रदेश सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
ये विचार हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बुधवार को डाइट पलवल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए। इससे पहले सुभाष सुधा, एसआईएएसटीई के निदेशक डाॅ. ऋषि गोयल, प्रशासनिक इंचार्ज डाॅ. प्रवीण, डा. बाबूराम, खेल संयोजक डाॅ. रीटा, पार्षद मनिन्द्र छिंदा ने विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह का आगाज किया। इस दौरान सुधा ने थ्री लेग रेस, स्लो साइकलिंग, टग आफ वार, पुरुषों की कबड्डी और 100 मीटर दौड़ सहित अन्य खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाडिय़ों को मेडल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
सुधा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त नहीं हुआ है, उन खिलाड़ियों को निराश न होकर और अधिक मेहनत करनी चाहिए ताकि आने वाली प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सके। इसके साथ ही मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी अपने प्रदर्शन को बरकार रखने के लिए निरंतर मेहनत करनी होगी। खेल संयोजक डा. रीटा ने दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ डाइट पलवल की खेलकूद प्रतियोगिता की उपलब्धियों को भी सबके समक्ष रखा। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। डाइट की तरफ से विजय विद्यार्थी ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर डाॅ. अजमेर, राजीव गर्ग और शिक्षण संस्थान के अधिकारी, स्टाफ के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement