मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्लोन चेक से खाते से निकाले 9.90 लाख

07:23 AM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage

अम्बाला शहर, 30 मार्च (हप्र)
ठगी का नया तरीका सामने आया है जिसमें किसी ने क्लोन चेक बनाकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से 9.90 लाख रुपए निकाल लिए। यहीं नहीं पीड़ित के मोबाइल की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी। जबकि उसका कहना है कि असली चेक उसके पास है और उसने इसे किसी को जारी नहीं किया। रोशन लाल निवासी गांव सौन्टी थाना नग्गल ने थाना साइबर क्राइम को जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि 18 मार्च को उसने एचडीएफसी बैंक में अपना खाता खुलवाया और उसी समय बैंक से पासबुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड मिला था। उसके खाते में कुल 16,03,850 रुपये थे। उसने ये राशि बेटे छतरपाल को विदेश भेजने के लिए जमा की थी। 25 मार्च को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उसकी चेक बुक के एक चेक का क्लोन चेक तैयार करके खाते से 9.90 लाख रुपये जालसाजी से निकाल लिए गए। 25 मार्च सुबह 11:40 से उसके मोबाइल फोन की सभी सेवाएं अपने आप बंद हो गईं। 26 मार्च को इसी नंबर का नया सिम लेना पड़ा। उसने खुलासा किया कि उसका असली चेक उसकी चेक बुक में मौजूद है, उसने ये चेक कभी किसी को नहीं दिया।

Advertisement

Advertisement