बाबा हरिदास छठ पर हुआ भंडारे का आयोजन, अभय सिंह चौटाला ने भी की शिरकत
बहादुरगढ़, 3 अप्रैल (निस) : शहर के आर्य नगर में बाबा हरिदास की छमाही छठ के उपलक्ष्य में आयोजित भंडारे में अभय सिंह चौटाला भी पहुंचे। पार्षद मोहित राठी के दादा अतर सिंह राठी नंबरदार की ओर से विशाल भंडारे व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भंडारे से पूर्व परिवार के सदस्यों की ओर से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक लोगों ने आहूति डाली।
भंडारे में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला मुख्य रूप से पहुंचे। इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीला नफे सिंह राठी, प्रदेश इनेलो युवा प्रधान महासचिव जितेंद्र नफे सिंह राठी, पार्षद मोहित राठी व उनके परिजनों के अलावा कार्यकर्ताओं ने अभय सिंह चौटाला का स्वागत किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
अभय सिंह चौटाला बोले- ऐसे आयोजन होते रहने चाहिये
पार्षद मोहित राठी ने कहा कि बाबा हरिदास के छठ के उपलक्ष्य में उनके परिवार द्वारा भंडारे का आयोजन लगातार किया जाता है। भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर लोग बाबा हरिदास की कृपा के पात्र बनते हैं और सभी पर बाबा का आशीर्वाद बना रहता है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहने चाहिए। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं। इस धार्मिक आयोजन के लिए उन्होंने पार्षद मोहित राठी के परिवार को शुभकामनाएं दी।
अभय सिंह चौटाला के अलावा ये लोग रहे मौजूद
दिल्ली की मटियाला विधानसभा से विधायक संदीप सहरावत, विधायक राजेश जून, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून, राजकुमार सहरावत, सहरावत खाप दिल्ली के प्रधान जगदीश सहरावत, 360 प्रधान सुरेंद्र सोलंकी, मूलचंद सहरावत, दलबीर मान, राठी खाप प्रधान रणबीर राठी, पार्षद संदीप दहिया, पार्षद बिजेंद्र दलाल,पार्षद संदीप अहलावत, पार्षद सचिन दलाल, कर्मबीर शर्मा, सतपाल राठी, संजीव मलिक, सतप्रकाश छिकारा, रजनीश उर्फ मोनू, कुलदीप राठी, योगेश धनखड़, सतीश छिकारा, राजपाल आर्य, रामनिवास सैनी, मास्टर सुखबीर सरोहा, सोनू सैनी,अशोक राठी, जगदीश सहरावत, कृष्णा दलाल, माया राठी, सीमा दलाल, सुनीता सैनी के अलावा समस्त गांवों के सरपंचों के अलावा अनेक लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।