भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणीप्रकाश के साथ ठगी
कैथल, 2 अप्रैल (हप्र)
ऑनलाइन समान मंगवाने के नाम पर भाकियू मान गुट हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एमएसपी समिति के सदस्य ठाकुर गुणीप्रकाश के साथ 43100 रुपये की ठगी हो गई है। इसकी शिकायत प्रदेशाध्यक्ष गुणीप्रकाश ने पुलिस कप्तान राजेश कालिया को दी और उनकी शिकायत पर कैथल साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी के नाम दी अपनी लिखित शिकायत में भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणीप्रकाश ने बताया कि गत 12 मार्च को मैंने 31 हजार रुपये व मेरे दोस्त इब्राहिम ने 12100 रुपये यूपीआई मोबाइल नंबर 9272093157 पर डाले हैं, जिसका नाम-पता नहीं मालूम है और समान डिलीवरी का काम करता है। मेरे पास फोन नंबर 8269257545 से कॉल आई कि आपने ऑनलाइन समान मंगवाया है और उस समान की फोटो भेज दी जो हमने समान मंगवाया था, इसके बाद मैंने और मेरे दोस्त इब्राहिम ने उक्त राशि उक्त यूपीआई नंबर पर डाल दी थी और समान की डिलीवरी कल होने की बात कह दी। उन्होंने बताया कि जब समान की डिलीवरी नहीं हुई तो मैंने उक्त व्यक्ति से पूछा तो उसने कहा कि आपका समान महंगा है और 80 हजार रुपये की राशि और भेजनी पड़ेगी। ठग ने कहा कि 80 हजार रुपये की राशि और डाल दो नहीं तो आपकी शिकायत सीबीआई में कर दी जाएगी और जान से मारने की धमकी देने लगा।
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणीप्रकाश ने बताया कि जब उनको पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है तो उसकी शिकायत पुलिस कप्तान को दी।