मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में हुआ अभिभावक-शिक्षक ओरिएंटेशन

09:09 AM Apr 08, 2025 IST
featuredImage featuredImage
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुढैल में आयोजित कार्यक्रम में बोलते प्रधानाचार्या तोशल वाधवा। -हप्र

यमुनानगर (हप्र) :

Advertisement

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुढैल में आज एक विशेष अभिभावक-शिक्षक ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कक्षाओं के अभिभावकों ने विद्यालय का दौरा किया और एक सुनियोजित ओरिएंटेशन सत्र में भाग लिया। इस सत्र का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य तोशल वाधवा ने किया। उन्होंने अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए विद्यालय की कार्यप्रणाली, नियमों, अनुशासन व्यवस्था, शैक्षणिक दृष्टिकोण और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय के दृष्टिकोण और लक्ष्य को स्पष्ट किया, साथ ही यह भी बताया कि स्कूल किस प्रकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सभी अभिभावकों को विद्यालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई, जिसमें समय पालन, मूल्य शिक्षा, डिजिटल अनुशासन, शिक्षण सहयोग एवं परीक्षा प्रणाली आदि विषयों को शामिल किया गया। विद्यालय के चेयरमैन जी.एस. शर्मा ने अपने संदेश में कहा, ‘न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, सुढैल की यह पहल सराहनीय है। हम चाहते हैं कि विद्यालय और अभिभावक एक परिवार की तरह मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कार्य करें।’

Advertisement
Advertisement