मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौ. बंसीलाल पार्क बदहाल, बुजुर्ग कर रहे देख-रेख, प्रशासन उदासीन

01:54 AM Apr 04, 2025 IST
भिवानी में बंसीलाल पार्क की समस्या को लेकर विरोध जताते वेटरन संगठन भिवानी एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 3 अप्रैल (हप्र) :  पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल पार्क की हालत बदहाल है।  स्थानीय हालुवास गेट पर बनाए गए पार्क की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। एक समय में यह पार्क स्थानीय निवासियों के लिए घूमने-फिरने और बच्चों के खेलने का एक प्रमुख स्थान था, लेकिन अब यह बदहाली का शिकार हो चुका है।

Advertisement

बंसीलाल पार्क बदहाल, समस्या के समाधान की लगाई गुहार

इस पार्क में फैली विभिन्न समस्याओं के समाधान की गुहार कई बार क्षेत्रवासियों द्वारा की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिसके चलते इस पार्क की बदहाल स्थिति रोजाना बद से बदत्तर होती जा रही है। इसी के विरोध में वेटरन संगठन भिवानी एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के सदस्यों ने रोष जताया तथा प्रशासन से इस पार्क की सूध लेने की मांग की।

बंसीलाल पार्क बदहाल, गंदगी के लगे ढेर

इस मौके पर वेटरन संगठन भिवानी के जिला प्रधान सूबेदार मेजर विरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने कहा कि चौ. बंसीलाल पार्क में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नियमित सफाई न होने के कारण जगह-जगह कूड़ा-कचरा फैला हुआ है। वहीं, कई जगहों पर घास और झाड़ियां इतनी अधिक बढ़ चुकी हैं कि यह अब पार्क कम, जंगल ज्यादा नजर आता है। यही नहीं इस पार्क की बदहाल स्थिति के चलते लोग यहां पर अपने पालतू पशु घुमाने लाते हैं, जिन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं होता।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यहां पर बच्चे दिन के समय क्रिकेट खेलते है। उन्होंने कहा कि पार्क में बैठने के लिए बनीं बेंचें टूटी हुई हैं। बिजली मीटर लगाए जाने के अभाव में फव्वारे भी बंद पड़े हैं।

इस अवसर पर वेटरन संगठन भिवानी के उप प्रधान रामकुमार फौजी सिपर, सेवानिवृत्त जेई रामजीलाल, प्रेम सिह मारोठिया, सेवानिवृत्त एएसआई शेखर शर्मा, रामकुमार प्रजापति, गोविंद सोनी सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

Veteran Organization Bhiwani ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

हूडा पार्क के सुधारीकरण की मांग, वेटरन संगठन ने की बैठक

Advertisement
Tags :
पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल पार्कबंसीलाल पार्क बदहालभिवानीभिवानी जिला परिषदवेटरन संगठन भिवानी

Related News