मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : पार्क में युवती ने किया ताऊ देवीलाल का अपमान, वीडियो जारी होने पर मचा बवाल, समाज सेविका सविता आर्य ने दी डीसी को शिकायत

05:26 PM Apr 08, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पीएनपी 1पी-पानीपत में सविता आर्य जानकारी देते हुए।

पानीपत 8 अप्रैल(हप्र)

Advertisement

Haryana News : पानीपत की रहने वाली एक युवती ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल पर अपमानजनक टिप्पणी की है। युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर बवाल मच गया है। युवती ने पानीपत शहर के जीटी रोड स्थित देवी लाल पार्क में स्थापित की गई ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़े होकर ही यह वीडियो बनाई है।

युवती द्वारा चौ. देवीलाल के बारे में की गई इस अपमानजनक टिप्पणी से इनेलो कार्यकर्ताओं के अलावा जजपा कार्यकर्ताओं, शहर के विभिन्न संगठनों व गणमान्य लोगों में रोष बना हुआ है। हालांकि बवाल मचने पर युवती ने अपना एक दूसरा वीडियो जारी करके इसको लेकर माफी मांगी गई है पर लोगों का कहना है ऐसी युवती को चौ. देवीलाल का अपमान करने पर सख्त सजा मिलनी चाहिए। वहीं नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष एवं समाज सेविका सविता आर्य ने मंगलवार को जिला सचिवालय पहंचकर उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार दहिया को शिकायत दी है।

Advertisement

सविता आर्य ने कहा है कि ताऊ देवीलाल किसी व्यक्ति व किसी पार्टी विशेष के नहीं थे बल्कि वे सभी 36 बिरादरी व देश के थे। वे देश के उपप्रधानमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे है। ऐसे महापुरूष के बारे में किसी युवती द्वारा इस तरह से अपमानजनक टिप्पणी करना निंदनीय है। सविता आर्य ने डीसी को दी गई शिकायत में चौ. देवीलाल का अपमान करने वाली युवती के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करके सजा देने की मांग की गई है।

सविता ने कहा कि युवती ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्धी पाने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया है। यदि ऐसे लोगों को अब माफ कर दिया गया तो आगे से कोई दूसरा फिर से चौ. देवीलाल जैसे महापुरूष का अपमान करेगा। सविता आर्य ने कहा कि उस युवती का सोशल मीडिया से भी एकाउंट डिलिट करवाया जाए।

इस बारे में इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी ने बताया कि बुधवार को जिलाभर से सैकडों इनेलो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर जिला सचिवालय पहुंचेंगे और युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी लोकेंद्र सिंह को शिकायत देंगे। बता दे कि मेंटल ज्योति 307 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो अपलोड की गई है।

युवती ने ताऊ देवीलाल पार्क में चौ. देवीलाल की प्रतिमा के सामने बोलते हुए कहा है कि इस पार्क में जोड़े (युवक-युवती ) पड़े रहते है, इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी सख्त है। इस बारे में उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि सविता आर्य ने शिकायत दी है और उसने युवती की वह वीडियो भी दिखाई है। दहिया ने कहा कि उन्होंने शिकायत को एसपी पानीपत को मार्क कर दिया है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेंगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeputy Prime Minister Chaudhary Devi Lalharyana newsHindi Newslatest newsSavita AryaSocial workerदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार