‘शिक्षा हमें बनाती है संस्कारवान’
करनाल (हप्र)
वरिष्ठ उपाध्याय मनोहर मुनि जैन पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्हाेंने कहा कि शिक्षा महज नौकरी पाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह एक जीवन परिवर्तन का मार्ग है। शिक्षा हमें संस्कारवान बनाती है। उन्होंने वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस पर समस्त छात्रों व स्कूल मैनेजमेंट को बधाई दी। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने हिन्दू नववर्ष की भी बधाई दी। हरियाणा सरकार के एसीएस विनीत गर्ग ने कहा कि महान संत मनोहर मुनि जी महाराज के नाम से स्थापित स्कूल अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है। मौके पर असंध विधायक योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, देवराज सतीश गोयल व नरेन्द्र गर्ग मौजूद रहे।