मां बनभौरी वाली सबकी मनोकामना पूरी करती : देवेन्द्र जांगड़ा
नरवाना (निस)
अग्रवाल जन जागरण मंच नरवाना के तत्वावधान में नि:शुल्क मां बनभौरी धाम यात्रा हुड्डा मार्केट रेलवे रोड से शुरू होकर बनभौरी धाम पहुंची। संस्था के प्रधान रोहताश सिंगला ने बताया कि संस्था के सदस्य उनके पिता स्व. लाला धर्मपाल सिंगला की स्मृति में हर महीने नि:शुल्क बस माता बनभौरी धाम जाती है। इस बार नवरात्रों के उपलक्ष्य में माता बनभौरी धाम की नि:शुल्क पैदल यात्रा चलाई गई, जिसमें संस्था के युवाओं ने नगरवासियों का पंजीकरण कर यात्रा में शामिल किया। वरिष्ठ सदस्य कैलाश सिंगला ने बताया कि नवरात्रों के उपलक्ष्य में यह नि:शुल्क पैदल यात्रा देवेन्द्र जांगड़ा प्रमुख समाजसेवी द्वारा ध्वजों का पूजन करवाकर व हरी झंडी दिखाकर माता बनभौरी धाम के लिए रवाना की। यात्रा को दीपक सिंगला, नरेश बंसल, गौतम गर्ग, अमित गर्ग, चिराग गर्ग, शुभम गुप्ता, रोहित मित्तल, पवन मित्तल, कृष्ण गर्ग, अर्जुन गोयल, अशोक गर्ग, सतबीर धीमान, संदीप गर्ग सहित कई सदस्यों ने मिलजुल कर भव्य तरीके से संपन्न करवाया। इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ता, तरसेम गोयल, अमित सिंगला, राजेन्द्र सिंगला आदि सदस्य मौजूद रहे। संस्था के सदस्यों ने देवेन्द्र जांगड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।