डीसी का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मियों का वेतन काटने का आदेश
कैथल, 2 अप्रैल (हप्र)
डीसी प्रीति ने बुधवार को कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कई तरह की अनियमितताएं मिलने पर डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर कोई कर्मचारी व अधिकारी मौके पर नहीं मिला। वहीं, नगर परिषद में आठ कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए।
यहां साफ-सफाई सहित रिकॉर्ड अव्यवस्थित मिलने पर डीसी ने नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा। डीसी सबसे पहले जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय पहुंचीं, जहां एक कक्ष पर ताला लगा हुआ मिला, बाकी कक्ष खाली थे। महज एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिला। डीसी ने सभी गैर हाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए। इसके बाद डीसी नगर परिषद कार्यालय पहुंचीं।
यहां डीसी ने डायरी एवं डिस्पैच ब्रांच में हाजिरी रजिस्टर की जांच की, जहां आठ कर्मचारी गैरहाजिर मिले। डीसी के निरीक्षण के दौरान ही दो कर्मचारी हाजिरी लगाने पहुंचे। डीसी ने सभी को समय पर आने की हिदायत दी। इसके बाद डीसी नगर परिषद कार्यालय में बने सरल केंद्र में पहुंचीं, जहां शौचालय की दयनीय हालत देखकर अधिकारियों को सफाई के सख्त निर्देश दिए।
कोताही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
निरीक्षण के बाद डीसी प्रीति ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में समय पर पहुंच कर आमजन के कार्य करना अधिकारियों व कर्मचारियों का कर्तव्य है। सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय पहुंचें और आमजन की सुनवाई करें। इस मामले में यदि कोताही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।