एक्ट का विरोध करने वाले व्यापारी किसान विरोधी : बहादुर मेहला
करनाल (हप्र) :
भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ने हरियाणा सीड्स एवं पैस्टीसाइड्स एक्ट-2025 एक्ट को किसानों के हित में बताते हुए व्यापारियों द्वारा एक्ट का विरोध किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। यूनियन के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि किसान लंबे अरसे से उक्त एक्ट लाने की मांग कर रहे थे। नकली बीज और खाद से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा था। बड़ी कंपनियों के नाम की आड़ में कई व्यापारी किसानों को नकली सामान बेच कर चूना लगा रहे थे। इससे भूमि की उपजाऊ शक्ति भी नष्ट हो रही थी। भारतीय किसान यूनियन सरकार द्वारा हरियाणा सीड्स एवं पैस्टीसाइडस एक्ट-2025 एक्ट लाने की सराहना करती है, साथ ही मांग करती है कि एक्ट को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। बहादुर मेहला ने कहा कि जो व्यापारी एक्ट का विरोध कर रहे हैं, वे किसान हितैषी नहीं हैं। अगर व्यापारी अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। प्रवक्ता बहादुर मेहला ने कहा कि यूनियन किसानों के साथ खड़ी है। जरूरत पड़ी तो व्यापारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।