बीज विधेयक पूर्ण रूप से किसानों के पक्ष में : प्रिंस वड़ैच
पिहोवा, 8 अप्रैल (निस)
सरकार द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान लाए गए बीज (हरियाणा संशोधन) के समर्थन में भाकियू उतर आई है। पिहोवा के किसान रेस्ट हाउस में भाकियू (पिहोवा) के बैनर तले ब्लॉक प्रधान कंवल विर्क व युवा प्रधान सुखविंदर मुकीमपुरा की अध्यक्षता में किसानों की मीटिंग हुई, जिसमें उक्त बिल के समर्थन में प्रस्ताव पास किया गया। भाकियू प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने बताया कि बीज विधेयक में संशोधन कर हरियाणा सरकार ने किसानों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया है। प्रदेश के किसान वर्षों से डुप्लीकेट बीज की रोकथाम के लिए सख़्त क़ानून की मांग कर रहे थे। इस संशोधन से पहले हरियाणा बीज विधेयक में केवल 500 तक जुर्माना का प्रावधान था व कोई अन्य सजा का प्रावधान नहीं था। इसका फ़ायदा उठाकर कुछ लालची क़िस्म के बीज उत्पादक व विक्रेता नक़ली व मिलावटी बीज किसानों को बेच कर मोटा मुनाफ़ा कमाते थे व नक़ली बीज के कारण किसान को भारी आर्थिक नुक़सान का सामना करता पड़ता था व अन्नदाता की 6 महीने की मेहनत पर पानी फिर जाता था। वड़ैच ने कहा की किसानों द्वारा लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने ये क़ानून बनाया है, जिसमें नक़ली बीज बेचने पर 6 महीने से 3 वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है, किंतु बड़े दु:ख की बात है कि प्रदेश के कुछ बीज उत्पादक व व विक्रेता बीज संशोधन का विरोध कर रहे हैं।