एनआईआईएलएम व जनता कॉलेज कौल ने एक्सटेंशन व्याख्यान आयोजित किया
कैथल, 8 अप्रैल (हप्र)
जनता कॉलेज कौल के वाणिज्य विभाग द्वारा एक ऑनलाइन एक्सटेंशन व्याख्यान अनलॉक योर पॉटशियल, कंपीटीटिव एग्जाम सक्सेस फार्मूला का आयोजन किया गया।
यह व्याख्यान मौजूदा समझौता ज्ञापन के अंतर्गत डीएवी कॉलेज पिहोवा, गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल, एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल तथा गुरु गोबिंद सिंह इंस्टीट्यूट पिहोवा के सहयोग से किया गया।
व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ. मीनाक्षी प्रोफेसर वाणिज्य विभाग गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स पलवल थीं। डॉ. मीनाक्षी ने अपने व्याख्यान में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु सकारात्मक सोच, आत्म-विश्वास, नियमित अभ्यास, और मानसिक, शारीरिक संतुलन पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को कई उपयोगी रणनीतियां सुझाईं। मंच का संचालन डॉ. ज्योति सहायक प्रोफेसर वाणिज्य विभाग डीएवी कॉलेज पिहोवा द्वारा किया गया।
अंत में डॉ. सुरेन्द्र शर्मा प्राचार्य डीएवी कॉलेज पिहोवा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी सहभागियों, संयोजकों और तकनीकी टीम का आभार व्यक्त किया।
इस व्याख्यान का आयोजन डाॅ. ऋषिपाल ऋषिपाल प्राचार्य बाबू
अनंत राम जनता कॉलेज कौल, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य डीएवी कॉलेज, प्रो. डॉ. शमीम अहमद वीसी एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी कैथल, शशि मदान प्रधानाचार्य गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल और अमित गोयल एमडी जीजीएसआई पिहोवा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।