मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंबेडकर भवन का नयी कार्यकारिणी को दिलवाया कब्जा

07:35 AM Apr 03, 2025 IST
नरवाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर कार्यकारिणी में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी। -निस

नरवाना (निस)

Advertisement

डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा नरवाना के नयी कार्यकारिणी एवं पुरानी सभा के सदस्यों बीच चल रहे कानूनी दांवपेच में आज नयी कार्रवाई देखने को मिली। स्थानीय प्रशासन द्वारा नयी कार्यकारिणी सदस्यों प्रधान विरेन्द्र चोपड़ा, उपप्रधान फूल कुमार, सचिव कश्मीरा, कोषाध्यक्ष दारासिंह को पुलिस की मौजूदगी में कब्जा दिलवाया। इस मौके पर प्रधान विरेन्द्र चोपड़ा ने बताया कि पिछले साल जुलाई में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभा नरवाना का कार्यकाल पूरा होने के बाद एडहॉक कमेटी जिला रजिस्ट्रार द्वारा बनाई गई थी। कमेटी ने विधि अनुसार रिटर्निंग आफिसर नियुक्त करके इलेक्शन की प्रक्रिया शुरू की और रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 2 फरवरी, 2025 को इलेक्शन करवा कर चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई थी। फरवरी, 2025 को चुनाव संपन्न करवा करके वीरेंद्र चोपड़ा को प्रधान, दारा सिंह को कैशियर, कश्मीरा को सचिव सर्वसम्मति से चुन लिया गया, लेकिन पूर्व प्रधान ने नयी कमेटी को चार्ज नहीं सौंपा। इस पर कार्रवाई को अमल लाते हुए प्रशासन द्वारा नयी कार्यकारिणी सदस्यों को डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा का कब्जा सौंप दिया।

Advertisement
Advertisement