मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जब तक डीएफएससी नहीं खरीदेगा गेहूं, नहीं होने देंगे खरीद

07:42 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फतेहाबाद में मंगलवार को अनाज मंडी व्यापार मंडल की बैठक को संबोधित करते प्रधान जगदीश भादू। -हप्र

मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 8 अप्रैल
फतेहाबाद मंडी में अभी गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई, लेकिन मंडी व्यापारियों ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अनाजमंडी व्यापार मंडल ने आज ऐलान किया है कि अगर फतेहाबाद की अनाज मंडी में सरकारी खरीद एजेंसी डीएफएससी गेहूं की खरीद नहीं करती है तो पूरी मंडी के व्यापारी गेहूं खरीद का कार्य ठप रखेंगे और तब तक खरीद शुरू नहीं होने देंगे जब तक उनकी मांग पूरी होती। अनाजमंडी के हनुमान मंदिर में मंगलवार को व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। व्यापारियों की ओर से स्पष्ट ऐलान किया गया कि जब तक फतेहाबाद की अनाजमंडी में डीएफएससी की खरीद नहीं आती तब तक मंडी में खरीद से जुड़ा काम काज ठप रखा जाएगा।

व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू ने बताया कि इस बार फतेहाबाद की अनाजमंडी में खरीद का कार्य हैफेड और हरियाणा वेयर हाऊस दो एजेंसियों को सौंपा गया जबकि अनाजमंडी के व्यापारी चाहते हैं फतेहाबाद की मंडी में डीएफएससी गेहूं की खरीद करे। उन्होंने कहा कि डीएफएससी की खरीद आने से मंडी में अतिरिक्त संसाधन मुहैया होंगे जिससे गेहूं उठान में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी उन्हें इसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा था जिस कारण उन्हें हड़ताल पर जाकर धरना देना पड़ा,जिससे कई दिनों तक मंडी का खरीद कार्य प्रभावित रहा था।
मंगलवार को व्यापार मंडल फतेहाबाद ने बैठक करके सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जब तक मंडी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की खरीद नहीं आएगी, किसी भी एजेंसी को गेहूं नहीं खरीदने देंगे।
भगवान की शरण में व्यापार मंडल : सोमवार को व्यापार मंडल पदाधिकारी सालासर बाला जी जाकर माथा टेक कर आए हैं। व्यापार मंडल ने कामना कि सभी व्यापारियों को नवसंवत्सर शुभ हो, तथा गेहूं खरीद का कार्य शांति पूर्वक सम्पन्न हो जाए। इसके लिए मंगलवार को व्यापार मंडल की ओर से अनाज मंडी हनुमान मंदिर में सुंदर कांड का पाठ भी
किया गया।
Advertisement

मांग नहीं मानने पर करेंगे संघर्ष

व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे संघर्ष का रास्ता भी अपना सकते हैं। व्यापार मंडल प्रधान ने बैठक में सभी व्यापारियों के हाथ खड़े करवाकर सहमति ली। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उनकी फसल मंडी में उतरवाकर किसानों के ठहरने व खाने पीने का प्रबंध व्यापारी करेगा।
गौरतलब हैं कि फतेहाबाद अनाज मंडी में खाद एवं आपूर्ति विभाग की खरीद शुरू करवाने को लेकर दस दिनों से व्यापार मंडल पदाधिकारी जिला उपायुक्त से लेकर डीएफएससी तक से मिल चुके हैं।
हालांकि प्रदेश में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। लेकिन फतेहाबाद की मंडियों में गेहूं की फसल 15 अप्रैल तक आने की संभावना है। क्योंकि मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव तथा मंडी में सरसों व जौ की आवक होने के कारण किसान अभी गेहूं की कटाई नहीं कर रहा।

नहीं हुए टेंडर, कैसे होगी खरीद

जिले में गेहूं खरीद के लिए 7 मंडियां व 45 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए गेहूं की भराई, सिलाई आदि लेबर व ट्रांसपोर्ट के टेंडर 7 बार हो चुके हैं। लेकिन अभी तक मात्र बीस टेंडर ही फ़ाइनल हुए हैं जबकि सरकार टेंडर में रखी शर्तों में तीन बार छूट दे चुकी हैं। फतेहाबाद में लेबर व ट्रांसपोर्ट के 52-52 यानी 104 टेंडर होने हैं।

Advertisement

Advertisement