विधेयक से किसानों को मिलेगी नकली बीजों से निजात : गुणीप्रकाश
कैथल, 8 अप्रैल (हप्र)
भाकियू मान गुट हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एमएसपी समिति के सदस्य ठाकुर गुणीप्रकाश ने कहा कि हरियाणा बीज संशोधन विधेयक 2025 के बाद किसानों को नकली और मिलावटी बीजों से निजात मिलेगी।
सरकार के बीज संशोधन विधेयक का विरोध किसी भी सूरत में ठीक नहीं है। अगर बीज असली है, तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी नायब सरकार का उद्देश्य किसानों को नकली व मिलावटी बीजों से निजात दिलाना है, ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके।
ढांड में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि नकली बीज और कीटनाशक से सिर्फ फसल नहीं मरती बल्कि मरते हैं किसान के सपने और अरमान। बीज व कीटनाशक खराब होने की सूरत में किसानों को दोहरी मार का सामना करने के साथ पीड़ित किसान को इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अभी तीन साल की सजा का कानून बनाने का प्रवाधान किया है और उस पर ही इतना हल्ला मचाया जा रहा है, जबकि बीज व कीटनाशक दवा विक्रेताओं को सरकार के इस कानून का सम्मान करते हुए किसानों के साथ होना चाहिए। किसान नेता ठाकुर गुणीप्रकाश ने कहा कि किसान हितैषी सरकार के इस कानून को अगर बीज, खाद व दवा विक्रेता सरकार पर दबाव बनाकर वापस करवाने में सफल हो गए तो प्रदेश के किसान नेता और किसान यूनियन अपने हकों के लिए संघर्ष व आंदोलन करने पर लाचार होते रहेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसान हित में बनाए गए हरियाणा बीज संशोधन विधेयक को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि किसानों को नकली बीज व कीटनाशकों से निजात मिल सके।