लंबित योजनाओं को लेकर विधायक निर्मल सिंह ने कमिश्नर को दिए निर्देश
अम्बाला शहर, 2 अप्रैल (हप्र)
शहरी विकास के साथ लंबित पड़ी योजनाओं पर दोबारा काम शुरू करवाने को लेकर अम्बाला शहर के विधायक व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने नगर निगम के कमिश्नर सचिन गुप्ता से मुलाकात की। कमिश्नर ने भी विधायक निर्मल सिंह को बिना किसी भेदभाव के शहरी विकास को लेकर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। विधायक निर्मल सिंह ने कमिश्नर को शहर में लंबे समय से लंबित योजनाओं पर तुरंत काम शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से जनता को राहत मिलेगी। योजनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुए निर्मल सिंह ने कहा कि जनता से जुड़ी ये योजनाएं किसी न किसी वजह से बंद पड़ी है। इसकी वजह से जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से उपर उठकर इन योजनाओं का पूरा करवाना है ताकि जनता के लिए बनी ये योजनाएं जनता को ही समर्पित की जा सके। विधायक ने कमिश्नर ने कई रिहायशी कॉलोनियों में ठप पड़ी ड्रेनेज व्यवस्था को चालू करने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को चालू करवाने के साथ ही पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने की बात कही। जनता की ये बुनियादी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर दूर होनी चाहिए। खासतौर पर विधायक ने बरसाती सीजन से पहले ही नालों की सफाई के आदेश भी दिए।
उन्होंने कहा कि जिन रिहायशी कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति पैदा होती है उन कॉलोनियों में पानी निकासी के पुख्ता बंदोबस्त भी भी किए जाएं। विधायक निर्मल सिंह ने निगम कमिश्नर से तुरंत सभी रिहायशी कॉलोनियों में 24 हजार स्ट्रीट लगवाने की भी बात भी कही।