सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे 23 जोड़े
शाहाबाद मारकंडा, 8 अप्रैल (निस)
श्री मारकंडेश्वर मंदिर सभा, शाहाबाद मारकण्डा द्वारा पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के पावन सानिध्य में 62वां सामूहिक विवाह, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हुसन लाल, सलाहकार, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण रहे जबकि अध्यक्षता प्रवीण वाधवा (एमडी, पयबिंगो) ने की। विशेष मेहमानों में नरेश कुमार, अवतार पाल, हेमंत तुली एवं विनीत कुमार उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत श्रीराम चरित मानस पाठ से हुई। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे स्वागत बारातों का आगमन हुआ और 1 बजे से विवाह रस्में एवं आशीर्वाद समारोह प्रारंभ हुआ। दोपहर 2 बजे ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर व श्रवण यंत्र वितरण किया गया तथा 2:15 बजे भंडारे का आयोजन हुआ। नवविवाहित जोड़ों की विदाई दोपहर 3 बजे की गई। इस आयोजन में 23 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिससे अब तक मंदिर सभा के सामूहिक विवाह आयोजनों में कुल 1791 जोड़े शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस वर्ष के आयोजन में 5 जरूरतमंदों को ट्राईसाईकिल और 10 जरूरतमंदों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। पूज्य स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर नपा के पूर्व प्रधान बलदेव राज चावला, सचिव सुनील भसीन, उपेंद्र गंभीर, सुरेंद्र टिवाणा, राजेंद्र भारद्वाज, मयंक चावला, रमेश डंग, पं. अजय शुक्ला, पं. श्याम सुंदर, जयनाथ पांडे, त्रिलोचन हांडा, बृजमोहन शर्मा, सुखदेव सैनी, अनिल अरोड़ा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
सांसद नवीन जिंदल ने हर कन्या को दिया शगुन
कार्यक्रम में सांसद नवीन जिंदल ने अपनी संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए हर कन्या के लिए विशेष शगुन भेजा। प्रधान राज ऋषि गंभीर ने बताया कि नवविवाहित बेटियों के लिए यह तोहफा न सिर्फ उनके नए जीवन की शुरुआत में आशीर्वाद स्वरूप है, बल्कि यह दर्शाता है कि सांसद नवीन जिंदल सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि हर बेटी के पिता जैसे संरक्षक भी हैं। सांसद नवीन जिंदल की ओर से प्रतिनिधि के रूप में शाहाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू जैन, निर्मल सिंह विर्क और अनिल गोलपुरा ने यह शगुन और उपहार कन्याओं में वितरित किए।